भारत ने शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन के बीच यूक्रेन युद्ध को लेकर अगले हफ्ते होने वाली शिखर वार्ता का स्वागत किया। भारत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस संदेश को फिर दोहराया कि 'यह युद्ध का युग नहीं है।' यह प्रतिक्रिया ट्रंप के उस ऐलान के बाद आई जिसमें उन्होंने कहा कि वह 15 अगस्त को अलास्का में पुतिन के साथ मुलाकात करेंगे। मॉस्को ने भी इस बैठक की पुष्टि की है, जिसका मकसद यूक्रेन में चल रहे युद्ध को खत्म करना है।