दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में जारी गोलीबारी रविवार को 10वें दिन में प्रवेश कर गई. वहीं, आज सुबह जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच एक और मुठभेड़ शुरू हो गई. पहाड़ी जिले के दूल इलाके में आतंकियों की मौजूद होने की खुफिया जानकारी मिलने के बाद तलाशी अभियान चलाया गया.
अधिकारियों के अनुसार सुरक्षा बलों को देखते ही छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. सुरक्षा बलों को इलाके में दो आतंकियों के छिपे होने की आशंका है.