लद्दाख के लेह जिले की 21 वर्षीय लड़की आबिदी आफरीन ने 18 मई, 2025 को माउंट एवरेस्ट पर सफलतापूर्वक चढ़ाई करके सभी गौरवान्वित किया है. वह माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली लद्दाख की पहली मुस्लिम महिला हैं. एलीजर जोल्डन मेमोरियल कॉलेज (Eliezer Joldan Memorial College) में द्वितीय वर्ष की छात्रा आफरीन माउंट एवरेस्ट बॉयज एंड गर्ल्स एक्सपीडिशन 2025 का हिस्सा थीं.