विपक्षी गठबंधन इंडिया के सांसदों ने सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में संसद से चुनाव आयोग (ईसीआई) मुख्यालय तक मार्च निकाला. हालांकि बीच रास्ते में ही दिल्ली पुलिस ने मार्च को रोक दिया. बाद में विपक्षी सांसदों ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू किया. हालात बिगड़ने पर पुलिस ने राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत कई नेताओं को हिरासत में ले लिया. हालांकि बाद में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी थाने से बाहर आते नजर आए.