कश्मीरी पंडित महिला का साल 1990 में अपहरण हुआ था. अपहरण के बाद महिला की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने मंगलवार को महिला सरला भट्ट के अपहरण और हत्या के सिलसिले में श्रीनगर में कई स्थानों पर रेड की है. एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस और सीआरपीएफ की सहायता से एसआईए की टीमों ने सुबह-सुबह शहर में 8 लोकेशन पर एक साथ छापे मारे. अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है.