छत्तीसगढ़ के साइंस कॉलेज में आयोजित कांग्रेस की किसान जवान संविधान रैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज छत्तीसगढ़ कांग्रेस को बहुत कुछ मंच से सिखाया. हालांकि भारतीय जनता पार्टी को संविधान पढ़ कर सुनाया भी. संभव है कि ऐसा पहली बार हुआ है जब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भाजपा को संविधान पढ़कर सुनाया हो. जिस संविधान को बचाने के लिए रायपुर के साइंस कालेज मैदान में मल्लिकार्जुन खड़गे पहुंचे थे, उसमें कांग्रेस के संविधान के साथ जो चीज चर्चा में आई वह देश में मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में खड़ी हो रही कांग्रेस का एक नए अध्याय के रुप में देखा जा सकता है.