महाराष्ट्र सरकार के अनुसार, सोमवार को कोरोना वायरस के 3721 नए मामले सामने आए, 62 मरीज़ों की मौत हो गई जबकि 1962 मरीज़ डिस्चार्ज हो गए। राज्य में कुल मामले बढ़कर 1,35,796 हो चुके हैं, मृतकों की संख्या 6283 हो गई है और 67,706 मरीज़ ठीक हो गए हैं। राज्य में सर्वाधिक मामले 67,586-मुंबई, 25,390-ठाणे, 16,474-पुणे में दर्ज हुए हैं।
महाराष्ट्र सरकार के अनुसार, सोमवार को कोरोना वायरस के 3721 नए मामले सामने आए, 62 मरीज़ों की मौत हो गई जबकि 1962 मरीज़ डिस्चार्ज हो गए। राज्य में कुल मामले बढ़कर 1,35,796 हो चुके हैं, मृतकों की संख्या 6283 हो गई है और 67,706 मरीज़ ठीक हो गए हैं। राज्य में सर्वाधिक मामले 67,586-मुंबई, 25,390-ठाणे, 16,474-पुणे में दर्ज हुए हैं।