Know your world in 60 words - Read News in just 1 minute
हॉट टोपिक
Select the content to hear the Audio

Added on : 2019-05-11 19:44:06

Triumph Motorcycles भारत में अपनी Scrambler 1200 बाइक लॉन्च करने को तैयार है. कंपनी Triumph Scrambler 1200 को 23 मई को लॉन्च करेगी. इंटरनेशनल मार्केट में यह बाइक दो वेरियंट्स Scrambler 1200 XC और Scrambler 1200 XE में मिलती है. कंपनी ने भारत में केवल XC वेरिएंट को ही लॉन्च किया है. भारत में Scrambler 1200 XC की कीमत 10 से 12 लाख रुपये हो सकती है.

Triumph Scrambler 1200 में 1200 सीसी पैरलल-ट्विन इंजन दिया गया है. यह इंजन 7,400 rpm पर 89 bhp की पावर और 3,950 rpm पर 110 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. बाइक में 21-इंच का फ्रंट वील और 17-इंच का रियर वील दिया गया है. इसका इंजन कल्च असिस्ट के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस होगा.

इस बाइक को रेट्रो लुक दिया गया है. इस बाइक में LED डेटाइम रनिंग लैम्प्स के साथ All-LED हेडलैम्प दिए गए हैं. बात करें फीचर्स की तो इनमें लेटेस्ट जनरेशन फुल-कलर TFT इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले दिया गया है. इस बाइक में अपने तरह का पहला गोप्रो कंट्रोल सिस्टम दिया गया है.

यह बाइक 5 राइडिंग मोड्स रोड, रेन, स्पोर्ट्स, ऑफ रोड और राइडर कंफीग्यूरेबल के साथ आती है. इसके अलावा इसमें राइड-बाय-वायर, हीटेड ग्रिप्स, क्रूज कंट्रोल, कीलेस इग्निशन, टॉर्क असिस्ट क्लच के साथ USB चार्जिंग पोर्ट दी गई है. इतना ही नहीं इसमें सीट के अंदर मोबाइल रखने जगह भी दी गई है.

Triumph Motorcycles भारत में अपनी Scrambler 1200 बाइक लॉन्च करने को तैयार है. कंपनी Triumph Scrambler 1200 को 23 मई को लॉन्च करेगी. इंटरनेशनल मार्केट में यह बाइक दो वेरियंट्स Scrambler 1200 XC और Scrambler 1200 XE में मिलती है. कंपनी ने भारत में केवल XC वेरिएंट को ही लॉन्च किया है. भारत में Scrambler 1200 XC की कीमत 10 से 12 लाख रुपये हो सकती है.

Triumph Scrambler 1200 में 1200 सीसी पैरलल-ट्विन इंजन दिया गया है. यह इंजन 7,400 rpm पर 89 bhp की पावर और 3,950 rpm पर 110 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. बाइक में 21-इंच का फ्रंट वील और 17-इंच का रियर वील दिया गया है. इसका इंजन कल्च असिस्ट के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस होगा.

इस बाइक को रेट्रो लुक दिया गया है. इस बाइक में LED डेटाइम रनिंग लैम्प्स के साथ All-LED हेडलैम्प दिए गए हैं. बात करें फीचर्स की तो इनमें लेटेस्ट जनरेशन फुल-कलर TFT इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले दिया गया है. इस बाइक में अपने तरह का पहला गोप्रो कंट्रोल सिस्टम दिया गया है.

यह बाइक 5 राइडिंग मोड्स रोड, रेन, स्पोर्ट्स, ऑफ रोड और राइडर कंफीग्यूरेबल के साथ आती है. इसके अलावा इसमें राइड-बाय-वायर, हीटेड ग्रिप्स, क्रूज कंट्रोल, कीलेस इग्निशन, टॉर्क असिस्ट क्लच के साथ USB चार्जिंग पोर्ट दी गई है. इतना ही नहीं इसमें सीट के अंदर मोबाइल रखने जगह भी दी गई है.

आज की बात

हेडलाइंस

अच्छी खबर

शर्मनाक

भारत

दुनिया