जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने शोपियां जिले के डीके पोरा इलाके में आतंकवादियों के दो मददगारों को पकड़ा है. संदिग्धों के पास से हथियार और गोलाबारूद बरामद किए गए हैं.
सेना की 34 राष्ट्रीय राइफल्स, विशेष अभियान समूह (एसओजी) और सीआरपीएफ 178 बटालियन ने जम्मू- कश्मीर के शोपियां जिले के डीके पोरा इलाके में एक संयुक्त अभियान चलाया. इस दौरान दो आतंकवादी सहयोगी पकड़े गए. सुरक्षा बलों ने उनके पास से दो पिस्तौल, चार ग्रेनेड, 43 जिंदा कारतूस और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की.