भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए गुरुवार को दो पर्यवेक्षक नियुक्त किए. चुनाव आयोग ने 9 सितंबर को होने वाले देश के दूसरे सबसे बड़े संवैधानिक पद के चुनाव के लिए आईएएस अधिकारी सुशील कुमार लोहानी और डी आनंदन को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है.
चुनाव आयोग ने एक बयान में कहा, "भारत के संविधान के अनुच्छेद 324 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, भारत निर्वाचन आयोग ने भारत सरकार के अतिरिक्त सचिव स्तर के दो अधिकारियों को आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया है."