अबूझमाड़ नक्सल एनकाउंटर में 27 नक्सलियों के सफाए के एक दिन बाद शुक्रवार को बीजापुर में 24 नक्सलियों ने एक साथ सरेंडर किया है. इसमें कुल 87.05 लाख रुपये के इनामी नक्सली है. आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों ने कंपनी नंबर 02 के डिप्टी कमांडर राकेश शामिल है. डिप्टी कमांडर राकेश पर अकेले 10 लाख रुपये का इनाम था. पुलिस प्रशासन ने सभी आत्मसमर्पित माओवादियों को प्रोत्साहन राशि के रूप में 50-50 हजार रुपये नगद राशि प्रदान की है.