भारत पर 1 अगस्त से लगने वाला 25 प्रतिशत टैरिफ अब 7 अगस्त से लागू होगा। यानी इतने दिनों तक फिलहाल राहत है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक नया कार्यकारी आदेश जारी किया है, जिसके तहत अमेरिका 69 देशों और 27 सदस्यीय यूरोपीय संघ (ईयू) पर आयात टैरिफ लगाएगा। यह आदेश गुरुवार देर रात पर हस्ताक्षरित हुआ और 7 अगस्त 2025 से प्रभावी होगा। जिन देशों का नाम इस सूची में नहीं है, उन पर 10 प्रतिशत की डिफॉल्ट टैरिफ दर लागू होगी। खबर के मुताबिक, ट्रंप की यह पहल "पारस्परिक" व्यापार संबंधों को मजबूत करने की उनकी रणनीति का हिस्सा है। कई देशों के टैरिफ दरों में काफी वृद्धि की गई है, जबकि कुछ देशों ने अंतिम समय पर हुए समझौतों के कारण भारी शुल्क से बचाव किया है।