जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण नौकरशाही फेरबदल में शनिवार को कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के स्थानांतरण और नियुक्ति आदेश जारी किए.
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे डॉ. आशीष चंद्र वर्मा, आईएएस (AGMUT:1994) को पर्यटन विभाग का वित्त आयुक्त (अपर मुख्य सचिव) नियुक्त किया गया है. डॉ. वर्मा अगले आदेश तक योजना, विकास एवं निगरानी विभाग के प्रशासनिक सचिव का अतिरिक्त कार्यभार भी संभालेंगे.