भारत और पाकिस्तान के बीच लंबी झड़पों के बाद आखिरकार सीजफायर हो चुका है। इस पूरे घटनाक्रम में पाकिस्तान को इतना ज्यादा नुकसान हुआ है कि उसे इस सदमे से निकलने में काफी समय लग जाएगा। सीमा पर पाकिस्तान की चौकियां, पाकिस्तान और पीओके के अंदर आतंकी ठिकाने और पाकिस्तान के 11 एयरबेस बर्बाद हो गए हैं। वहीं, अब पाकिस्तान ने इस बात को भी स्वीकार कर लिया है कि भारत ने उसके लड़ाकू विमान को भी नुकसान पहुंचाया है।