यूनाइटेड नेशंस सिक्योरिटी काउंसिल (UNSC) की एनालिटिकल सपोर्ट और सैंक्शन मॉनिटरिंग टीम की लगातार दो रिपोर्टों ने तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP), अफगान तालिबान और भारतीय अल-कायदा इंडियन सब-कॉन्टिनेंट (AQIS) के बीच कथित सहयोग पर गंभीर चिंता जताई है.
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की यह रिपोर्ट भारत के लिए और भी महत्वपूर्ण हो जाती है क्योंकि सुरक्षा एजेंसियों ने पिछले कुछ दिनों में कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, गुजरात और दिल्ली सहित चार अलग-अलग राज्यों से अल-कायदा इन द इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) के कम से कम पांच कार्यकर्ताओं और समर्थकों को गिरफ्तार किया है.