भारत ने पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान में कई आतंकी अड्डों को खत्म किया। साथ ही कई एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तानी सेना के अड्डों को भी जमीदोंज कर दिया। अब भारत ने दिल्ली स्थित पाकिस्तानी हाईकमीशन पर एक स्ट्राइक कर दिया। भारत ने यहां काम कर रहे एक स्टाफ को अवांछित व्यक्ति घोषित कर दिया है और उसे 24 घंटे के भीतर देश छोड़ देने को कहा है। इसकी जानकारी विदेश मंत्रालय ने दी है।