भारत और पाकिस्तान के बीच कई दिनों तक चली सैन्य झड़प के बाद सीजफायर का ऐलान हो चुका है। भारत के ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को काफी नुकसान हुआ है। पाकिस्तान के आतंकी ठिकानें, उसके एयरबेस आदि सब तबाह हो गए हैं। हालांकि, अब कई लोग सीजफायर के फैसले को लेकर सरकार की आलोचना भी कर रहे हैं। ऐसे लोगों पर शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने निशाना साधा है। वहीं, सुखबीर ने सीमा पार शांति के दुश्मनों के लिए पीएम मोदी के मजबूत और स्पष्ट दृष्टिकोण की तारीफ की है।