राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को एम्स भुवनेश्वर का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने बालासोर में फकीर मोहन (एफएम) स्वायत्त कॉलेज की उस छात्रा से मुलाकात की, जो कथित तौर पर एक संकाय सदस्य द्वारा उत्पीड़न की वजह से आत्मदाह का प्रयास करने के बाद यहां पर भर्ती है. उसका इलाज किया जा रहा है.
एम्स भुवनेश्वर में दीक्षांत समारोह में भाग लेने के बाद राष्ट्रपति ने अस्पताल की विशेष चिकित्सा इकाई में छात्रा से मुलाकात की. उन्होंने छात्रा का हालचाल पूछा और उसके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. राष्ट्रपति छात्रा के माता-पिता से भी मुलाकात की. उन्होंने पीड़िता के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उसके इलाज में लगे डॉक्टरों की टीम से बातचीत की.उन्होंने इस घटना पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए आश्वासन दिया कि मामले को गंभीरता से लिया जाएगा.