तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में मंगलवार की सुबह भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के एक नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक भाकपा नेता के. चंदू नाइक मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। इस दौरान कार से कुछ बदमाश आए और उनको निशाना बनाकर फायरिंग कर दी। इस घटना में भाकपा नेता की मौत हो गई। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घटनास्थल से कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है।