उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मंगलवार को वोटिंग और मतगणना होगी. ऐसे में चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली भारतीय राष्ट्र समिति (BRS) और नवीन पटनायक के नेतृत्व वाली बीजू जनता दल (BJD) ने मतदान से दूर रहने की घोषणा की है. कांग्रेस ने दोनों ही क्षेत्रीय राजनीतिक दलों की आलोचना की है.
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि दोनों दलों के मतदान से दूर रहने से अप्रत्यक्ष रूप से एनडीए को मदद मिलेगी. कल (9 सितंबर) होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन का मुकाबला इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी से है.