गुजरात में सरकारी नौकरी की लालच देकर लोगों को ठगने वाले एक जालसाज दंपती को जूनागढ़ बी डिवीजन पुलिस ने गिरफ्तार किया है. खुद को विधायक का निजी सहायक बताकर रवि और प्रज्ञा चोवटिया जूनागढ़ और आसपास के इलाकों में लोगों को अपनी जाल में फंसाते थे.
खबर के मुताबिक, मूल रूप से अकोलवाड़ी निवासी और वर्तमान में राजकोट के कोठारिया रोड पर रहने वाले पति-पत्नी रवि और प्रज्ञा चोवटिया जूनागढ़ से गुजरात सचिवालय में सरकारी नौकरी का लालच देकर लोगों को ठग रहे थे. जूनागढ़ निवासी शिल्पाबेन भाखर की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी दंपती को गिरफ्तार कर लगभग 1 करोड़ 18 लाख 38 हज़ार 750 रुपये की ठगी का मामला सुलझा लिया है.