सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने राजस्थान में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास से एक पाकिस्तानी रेंजर को पकड़ा है.
इसकी आधिकारिक जानकारी शनिवार को दी गई. बता दें कि यह घटनाक्रम जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद दोनों देशों के बीच बढ़े तनाव के बीच बीएसएफ के एक जवान को पाकिस्तान रेंजर्स द्वारा पकड़े जाने के करीब दस दिन बाद हुआ है. गौरतलब है कि पहलगाम में आतंकवादी हमले में 26 व्यक्ति मारे गे थे, जिनमें अधिकांश पर्यटक थे.