बेंगलुरु: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) के विजय जश्न के दौरान 3 जून को हुई भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई और 45 से अधिक लोग घायल हो गए. इस घटना के संबंध में क्यूब्बन पार्क पुलिस स्टेशन ने RCB, इवेंट मैनेजमेंट कंपनी DNA एंटरटेनमेंट नेटवर्क्स, कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) प्रशासनिक समिति और अन्य के खिलाफ आपराधिक लापरवाही के आरोपों में FIR दर्ज कर ली है.
कर्नाटक सरकार ने इस गंभीर मामले की जांच अब CID को सौंपने का फैसला किया है और विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया जाएगा. कर्नाटक उच्च न्यायालय ने भी इस घटना का स्वतः संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार को 10 जून तक स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश दिया है, जिसमें भगदड़ के कारणों और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के उपायों की जानकारी शामिल होगी.