गुजरात के दाहोद शहर में एसबीआई की शाखाओं से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर करोड़ों रुपये की लोन धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है. मानेकचौक स्थित भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की मुख्य शाखा के तत्कालीन प्रबंधक गुरमीत बेदी और बस अड्डे के पास स्थित एसबीआई शाखा के तत्कालीन प्रबंधक मनीष गवले पर मिलीभगत का आरोप है. आरोप है कि दोनों ने अपने कार्यकाल के दौरान एजेंटों और अन्य लोगों से मिलीभगत करके अपात्र लोगों की फर्जी सैलरी स्लिप और दस्तावेज जमा करके लोन स्वीकृत किए थे.