मशहूर अभिनेता और मक्कल निधि मय्यम के नेता कमल हासन ने शुक्रवार को राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ लेकर अपने सियासी सफर की नई शुरुआत की। कमल हासन ने संसद भवन में तमिल भाषा में शपथ ली। यह उनके लिए एक बड़ा मौका है, क्योंकि 2018 में अपनी पार्टी शुरू करने के बाद यह उनका संसद में पहला आधिकारिक रोल है। कमल हासन की राज्यसभा में एंट्री तमिलनाडु में सियासी समीकरणों का हिस्सा मानी जा रही है। उनकी पार्टी एमएनएम ने 2024 के लोकसभा चुनाव में डीएमके की अगुवाई वाले सेकुलर प्रोग्रेसिव अलायंस का साथ दिया था। इस गठबंधन ने तमिलनाडु की सभी 39 सीटों पर जीत हासिल की थी।