जस्टिस यशवंत वर्मा की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई को तैयार हो गया है। भारत के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई ने कहा है कि वह इस मामले पर स्पेशल बेंच का गठन करेंगे। वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने जस्टिस वर्मा मामले पर जल्द सुनवाई की मांग की थी। हालांकि, सीजेआई ने कहा कि उनके लिए सुनवाई करना उचित नहीं है। बता दें कि इलाहाबाद हाई कोर्ट के न्यायाधीश वर्मा ने एक आंतरिक जांच समिति की रिपोर्ट को अमान्य ठहराने का अनुरोध करते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है।