पीएम नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी में पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा (PM Modi Varanasi) कि काशी के मेरे मालिक जनता-जनार्दन, सावन का महीना हो, काशी हो, देशभर के किसानों से जुड़ना हो इससे बड़ा मौका क्या हो सकता है. आज मैं ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद पहली बार काशी आया हूं. 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, 26 निर्दोष लोगों की कितनी बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. उनके परिवार की पीड़ा, उन बच्चों का दुख, बेटियों वेदना मेरा हृदय बहुत तकलीफ से गुजरा. तब मैं, बाबा विश्वनाथ से यही मना रहा था कि सभी पीड़ित परिवार को ये दुख सहने की हिम्मत दे."