पहलगाम में 26 पर्यटकों की हत्या के बदले में पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर इंडियन आर्म्ड फोर्स द्वारा किए गए हमले में करीब 100 आतंकी मारे गए। इसकी जानकारी आज भारतीय सेना के डीजीएमओ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी गई। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीजीएम राजीव घई, डीजी एयर ऑपरेशंस एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती और डीजी नेवल ऑपरशेंस एएन प्रमोद मौजूद थे। डीजीएमओ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले का जिक्र करते हुए कहा कि आतंकियों की इस नृशंस करतूत से देश भर में गुस्सा था और समय आ गया था कि एक राष्ट्र के रूप में हम उन्हें जवाब दें। डीजीएमओ ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर को आतंकियों और उनके ठिकानों को तबाह करने के लिए लॉन्च किया गया।