भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर हो गया है। इसके साथ ही आज शेयर बाजार में भारी तेजी दिख रही है। बीएसई सेंसेक्स 1,500 अंक से अधिक की तेजी के साथ खुला और कुछ ही मिनट में 2,200 अंक से अधिक चढ़ गया। सुबह 10.00 बजे बीएसई सेंसेक्स 2,241.55 अंक यानी 2.82% तेजी के साथ 81,696.02 अंक पर था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी50 इंडेक्स 696.15 अंक 2.90% तेजी के साथ 24,704.15 अंक पर पहुंच गया। सन फार्मा को छोड़कर सेंसेक्स के सभी शेयरों में तेजी दिख रही है।