भारत और पाकिस्तान में अमेरिका की मध्यस्थता से सीजफायर का ऐलान 4 घंटे भी नहीं टिक सका। पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात के कई शहरों पर ड्रोन हमले किए। पाकिस्तान ने महज 4 घंटे में ही सीजफायर को तोड़ दिया है। हालांकि सुबह जम्मू-कश्मीर में शांति का आलम है। प्रधानमंत्री आवास पर एक बहुत बड़ी बैठक हो रही है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, तीनों सेनाओं के प्रमुख, सीडीएस अनिल चौहान और NSA अजित डोवल मौजूद हैं।