भारत और अमेरिका के बीच चल रहे टैरिफ विवाद के बीच एक बड़ा रक्षा समझौता जल्द ही अंतिम रूप लेने वाला है. इस समझौते के तहत अमेरिका की कंपनी जनरल इलेक्ट्रिक (GE) से 97 LCA मार्क 1A तेजस लड़ाकू विमान के लिए 113 GE-404 इंजन खरीदने की योजना है, जिसकी कुल कीमत 1 अरब डॉलर से अधिक बताई जा रही है.
हाल ही में केंद्र सरकार ने 97 और LCA मार्क 1A लड़ाकू विमान खरीदने के लिए ₹62,000 करोड़ के समझौते को मंजूरी दी है. इसके बाद अब भारत GE से 113 अतिरिक्त इंजन खरीदने के लिए करीब है, जो भारतीय स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस के लिए होंगे.