भारतीय नौसेना ने मंगलवार को एक ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनाते हुए दो अत्याधुनिक बहु-मिशन स्टील्थ फ्रिगेट — INS उदयगिरि और INS हिमगिरि — को एक साथ अपनी सेवा में शामिल किया. यह समारोह विशाखापत्तनम स्थित नौसेना अड्डे पर आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की.
यह पहला अवसर है जब दो अलग-अलग शिपयार्ड — मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDL), मुंबई और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE), कोलकाता — द्वारा निर्मित दो अग्रिम पंक्ति के युद्धपोत एक साथ नौसेना में शामिल किए गए.