जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के गोसूइलाके में सुरक्षाबलों ने एकआतंकी को मार गिराया है। एकजवान भी शहीद हुआहै, एक जख्मी है। आतंकियों के छिपे होने के इनपुट पर आर्मी और पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। इस बीत दहशतगर्दों ने फायरिंग शुरू कर दी। एनकाउंटर जारी है, आतंकी एक घर में छिपे हैं। मौके पर 2 आतंकी और होने का अनुमान है। इस महीने यह तीसरा एनकाउंटर है। इससे पहले 4 जुलाई को कुलगाम के अर्राह इलाके में हिजबुल मुजाहिदीन के 2 आतंकी मारे गए थे। 2 जुलाई को श्रीनगर के मालबाग में सुरक्षाबलों ने आईएस के 1 आतंकी को ढेर कर दिया था।
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के गोसूइलाके में सुरक्षाबलों ने एकआतंकी को मार गिराया है। एकजवान भी शहीद हुआहै, एक जख्मी है। आतंकियों के छिपे होने के इनपुट पर आर्मी और पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। इस बीत दहशतगर्दों ने फायरिंग शुरू कर दी। एनकाउंटर जारी है, आतंकी एक घर में छिपे हैं। मौके पर 2 आतंकी और होने का अनुमान है। इस महीने यह तीसरा एनकाउंटर है। इससे पहले 4 जुलाई को कुलगाम के अर्राह इलाके में हिजबुल मुजाहिदीन के 2 आतंकी मारे गए थे। 2 जुलाई को श्रीनगर के मालबाग में सुरक्षाबलों ने आईएस के 1 आतंकी को ढेर कर दिया था।