झारखंड मुक्ति मोर्चा के आधिकारिक एक्स हैंडल को आसामाजिक तत्वों के द्वारा हैक कर लिया गया है. हैक किए जाने के मामले को लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने अपने एक्स हैंडल से जानकारी दी है.
क्या है पूरा मामला
झारखंड की सत्ताधारी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा के आधिकारिक एक्स हैंडल को साइबर अपराधियों ने हैक कर लिया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पूरे मामले की जानकारी खुद से दी है. सीएम ने बताया कि झारखंड मुक्ति मोर्चा का आधिकारिक एक्स हैंडल @JMMJharkhand को असामाजिक तत्वों के द्वारा हैक कर लिया गया है. मुख्यमंत्री ने इस मामले में झारखंड पुलिस को संज्ञान लेते हुए जांच कर शीघ्र कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया है.