चुनावी साल में नीतीश सरकार एक के बाद एक जनता को सौगात दे रही है. इसी बीच पत्रकारों को भी एक बड़ा तोहफा दिया है. दरअसल बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के तहत पेंशन पाने वाले पत्रकारों को अब ₹15000 पेंशन की राशि मिलेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी है.
नीतीश सरकार ने बढ़ाई ढाई गुना राशि: बता दें कि अभी तक पत्रकारों को बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के तहत 6000 रुपए पेंशन राशि मिल रही थी, लेकिन अब ढाई गुना नीतीश सरकार ने पेंशन बढ़ाने का फैसला लिया है. इसके साथ ही आश्रित को 3000 की जगह अब ₹10000 की राशि भी देने की घोषणा की है.