पॉपुलैरिटी में पीएम मोदी का कोई सानी नहीं हैं. Narendra Modi Most Popular लीडर बन गए हैं. इसके साथ ही उनके लिए 75 का अंक भी लकी साबित हो रहा है. Morning Consult कंपनी की ओर से जारी रैंकिंग रिपोर्ट में भारतीय प्रधानमंत्री मोदी को 75 अंक मिले हैं. इस 75 के साथ ही वो यूएस, दक्षिण कोरिया, इटली, फ्रांस, अर्जेंटिना आदि देशों के सुपर नेताओं को पीछे छोड़ते हुए रैंकिंग के 'एवरेस्ट' पर पहुंच गए हैं.
बिजनेस इंटेलिजेंस कंपनी Morning Consult की रिपोर्ट के मुताबिक, इंडियन पीएम मोदी पहले पायदान पर हैं. जबकि पायदान पर दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति ली जे-म्युंग (Lee Jae-myung) काबिज हैं. ली जे-म्युंग की अप्रूवल रेटिंग मोदी से 16 प्रतिशत कम 59 फीसदी है. तीसरे नंबर पर अर्जेंटीना के प्रेसिडेंट जेवियर मिलेई (Javier Milei) हैं. इन्हें 57 फीसद लोगों का समर्थन प्राप्त है.