उच्चतम न्यायालय 28 जुलाई को दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा की याचिका पर सुनवाई करेगा. इस याचिका में न्यायमूर्ति वर्मा ने अपने कार्यालय आवास पर नकदी मिलने की आंतरिक जांच की वैधता और उनके खिलाफ शुरू की गई कार्रवाई की चुनौती दी है. यह मामला न्यायपालिका की स्वतंत्रता और निष्पक्षता के संदर्भ में महत्वपूर्ण माना जा रहा है.