दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 66 लाख से अधिक हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 3,93,000 को पार कर गई है। कोविड-19 के आंकड़े देने वाली वेबसाइट 'वर्ल्डोमीटर' के मुताबिक, आज शुक्रवार (5 जून) सुबह साढ़े सात बजे तक पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के कुल 6,698,370 मामले सामने आए, 393,142 लोगों की मौत हुई और 3,249,457 लोग इलाज के बाद ठीक हो गए जबकि कुल 3,060,654 लोगों में फिलहाल संक्रमण है। कुल 3,060,654 मौजूदा संक्रमित लोगों से 3,005,194 में संक्रमण के मामूली लक्षण हैं जबकि 55,460 लोगों की हालात गंभीर है।
दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 66 लाख से अधिक हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 3,93,000 को पार कर गई है। कोविड-19 के आंकड़े देने वाली वेबसाइट 'वर्ल्डोमीटर' के मुताबिक, आज शुक्रवार (5 जून) सुबह साढ़े सात बजे तक पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के कुल 6,698,370 मामले सामने आए, 393,142 लोगों की मौत हुई और 3,249,457 लोग इलाज के बाद ठीक हो गए जबकि कुल 3,060,654 लोगों में फिलहाल संक्रमण है। कुल 3,060,654 मौजूदा संक्रमित लोगों से 3,005,194 में संक्रमण के मामूली लक्षण हैं जबकि 55,460 लोगों की हालात गंभीर है।