भारत में पिछले 24 घंटों में दुनिया में सबसे अधिक कोरोना वायरस संक्रमण के मामले (52,972) दर्ज किए गए। इस दौरान 47,511 कोरोना केस के साथ अमेरिका इस मामले में दूसरे जबकि 25,800 केस के साथ ब्राज़ील तीसरे नंबर पर रहा। वहीं, 24 घंटे में पेरू और कोलंबिया में कोरोना वायरस संक्रमण के क्रमशः 21,358 और 11,470 मामले सामने आए।
भारत में पिछले 24 घंटों में दुनिया में सबसे अधिक कोरोना वायरस संक्रमण के मामले (52,972) दर्ज किए गए। इस दौरान 47,511 कोरोना केस के साथ अमेरिका इस मामले में दूसरे जबकि 25,800 केस के साथ ब्राज़ील तीसरे नंबर पर रहा। वहीं, 24 घंटे में पेरू और कोलंबिया में कोरोना वायरस संक्रमण के क्रमशः 21,358 और 11,470 मामले सामने आए।