बाज नहीं आया पाकिस्तान, 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद एलओसी पर गोलाबारी में 13 नागरिक मारे गए, 59 घायल
नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन के कारण पुंछ में 13 नागरिकों की मौत हो गई, जबकि कुल 59 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 44 जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में हैं।
विदेश मंत्रालय के बाह्य प्रचार एवं लोक कूटनीति प्रभाग ने यह जानकारी दी।
नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना द्वारा की गई भारी गोलाबारी 7 मई के ऑपरेशन 'सिंदूर' का बदला है, जिसमें भारत के सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में कुल नौ आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाया था।