म्यांमार में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां जेड माइन में भूस्खलन के कारण 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. उत्तरी म्यांमार में भूस्खलन के बाद कम से कम 100 जेड खनिकों के शवों को गुरुवार को भूस्खलन के बाद बाहर निकाला गया.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक काचिन राज्य में चीनी सीमा के करीब भारी बारिश के बाद हुए हादसे को लेकर म्यांमार फायर सर्विसेज डिपार्टमेंट ने फेसबुक पोस्ट में कहा कि काचिन राज्य के जेड-समृद्ध हापकांत क्षेत्र में मजदूर स्टोन जमा कर रहे थे. जहां खदान खिसकने के कारण हुए भूस्खलन से खनिकों की मौत हो गई. अब तक कुल 113 शव निकाले गए हैं.
म्यांमार में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां जेड माइन में भूस्खलन के कारण 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. उत्तरी म्यांमार में भूस्खलन के बाद कम से कम 100 जेड खनिकों के शवों को गुरुवार को भूस्खलन के बाद बाहर निकाला गया.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक काचिन राज्य में चीनी सीमा के करीब भारी बारिश के बाद हुए हादसे को लेकर म्यांमार फायर सर्विसेज डिपार्टमेंट ने फेसबुक पोस्ट में कहा कि काचिन राज्य के जेड-समृद्ध हापकांत क्षेत्र में मजदूर स्टोन जमा कर रहे थे. जहां खदान खिसकने के कारण हुए भूस्खलन से खनिकों की मौत हो गई. अब तक कुल 113 शव निकाले गए हैं.