1 अक्टूबर, 2020 तरलीय पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) की कीमत मेट्रो शहरों में लगातार पांचवें महीने स्थिर बनी रही। इसका मतलब है कि तेल विपणन कंपनियों द्वारा अक्टूबर माह में भी रसोई गैस सिलेंडर पिछले माह वाली कीमत पर ही उपलब्ध कराया जाएगा। देश में प्रत्येक माह की पहली तारीख को रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में संशोधन किया जाता है। ऐसे में यह बात तय है कि गैस उपभोक्ताओं को अक्टूबर माह में गैस सिलेंडर पर सब्सिडी नहीं मिलेगी।
ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि मई-जून और जुलाई-सितंबर माह में भी रसोई गैस सिलेंडर खरीदने वाले उपभोक्ताओं के खाते में सरकार द्वारा कोई सब्सिडी जमा नहीं कराई गई थी। इससे लाखों उपभोक्ता परेशान थे। उपभोक्ताओं की इस चिंता को पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने दूर भी किया था।
1 अक्टूबर, 2020 तरलीय पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) की कीमत मेट्रो शहरों में लगातार पांचवें महीने स्थिर बनी रही। इसका मतलब है कि तेल विपणन कंपनियों द्वारा अक्टूबर माह में भी रसोई गैस सिलेंडर पिछले माह वाली कीमत पर ही उपलब्ध कराया जाएगा। देश में प्रत्येक माह की पहली तारीख को रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में संशोधन किया जाता है। ऐसे में यह बात तय है कि गैस उपभोक्ताओं को अक्टूबर माह में गैस सिलेंडर पर सब्सिडी नहीं मिलेगी।
ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि मई-जून और जुलाई-सितंबर माह में भी रसोई गैस सिलेंडर खरीदने वाले उपभोक्ताओं के खाते में सरकार द्वारा कोई सब्सिडी जमा नहीं कराई गई थी। इससे लाखों उपभोक्ता परेशान थे। उपभोक्ताओं की इस चिंता को पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने दूर भी किया था।