प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को 'ट्रांसपैरेंट टैक्सेशन- ऑनरिंग द ऑनेस्ट' (पारदर्शी कराधान- ईमानदार का सम्मान) प्लैटफॉर्म लॉन्च किया। इसे लॉन्च करते हुए मोदी ने कहा, "इस प्लैटफॉर्म पर फेसलेस आकलन, फेसलेस आवेदन और करदाता चार्टर हैं। फेसलेस आकलन और करदाता चार्टर आज से प्रभाव में आ रहे हैं जबकि फेसलेस आवेदन 25 सितंबर से प्रभावी होगा।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को 'ट्रांसपैरेंट टैक्सेशन- ऑनरिंग द ऑनेस्ट' (पारदर्शी कराधान- ईमानदार का सम्मान) प्लैटफॉर्म लॉन्च किया। इसे लॉन्च करते हुए मोदी ने कहा, "इस प्लैटफॉर्म पर फेसलेस आकलन, फेसलेस आवेदन और करदाता चार्टर हैं। फेसलेस आकलन और करदाता चार्टर आज से प्रभाव में आ रहे हैं जबकि फेसलेस आवेदन 25 सितंबर से प्रभावी होगा।"