प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 2 अगस्त को आ सकते हैं. इसको लेकर तैयारियां जोर-शोर चल रही हैं. बनारस शहर से करीब 20 किलोमीटर दूर सेवापुरी क्षेत्र में जनसभा की तैयारी भी शुरू हो गई है. प्रधानमंत्री कार्यालय से हरी झंडी मिलने के साथ ही जगह का निर्धारण करके परियोजनाएं जिनका लोकार्पण और शिलान्यास होना है उसकी सूची पीएमओ को भेजी जा चुकी है. अपने दौरे के दौरान पीएम मोदी 1000 करोड़ से ज्यादा की योजनाओं की सौगात दे सकते हैं.