प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को राजस्थान दौरे पर पहुंचे हैं। इस दौरान पीएम मोदी ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद आज पहली बार जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। बता दें कि पालना में हो रही इस रैली से पहले पीएम नरेंद्र मोदी बीकानेर में नाल एयरबेस पहुंचे थे। यहां उन्होंने वायुसेना के उन जांबाजों से मुलाकात की जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल हमलों को नाकाम करने में अहम भूमिका निभाई थी। बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया एयरबेस का दूसरा दौरा था। ऐसे में चलिए बताते हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में क्या कहा है।