ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और आतंकियों को भारी नुकसान पहुंचाने वाली भारतीय सेना की वीरता को देशवासी जहां सैल्यूट कर रहे हैं। वहीं, तुच्छ मानसिकता के शिकार कुछ नेता अनाप-शनाप बयानबाजी कर सेना का अपमान करने में जुटे हैं। अपने प्रतिद्वंद्वी को घेरने के लिए कुछ नेता इस स्तर तक गिर गए हैं जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। ताजा मामला महाराष्ट्र से सामने आया है। ऑपरेशन सिंदूर पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के सीनियर नेता और विधायक विजय वडेट्टीवार ने एक ऐसा विवादित बयान दिया जिसपर अब विवाद हो रहा है।