भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने सोमवार को घोषणा की कि बिहार देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है, जिसके सभी मतदान केंद्रों पर 1,200 से कम मतदाता हैं. चुनाव आयोग ने यह भी बताया कि मतदान केंद्रों पर लंबी कतारों को रोकने के लिए बिहार में 12,817 नए मतदान केंद्र जोड़े गए हैं.
बिहार में चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) की जानकारी देते हुए चुनाव आयोग ने कहा, "24 जून के बिहार SIR आदेश के अनुसार प्रति मतदान केंद्र 1,500 मतदाताओं की पूर्व सीमा को संशोधित कर 1,200 मतदाता प्रति मतदान केंद्र कर दिया गया है. 12,817 नए मतदान केंद्र जोड़ने के बाद बिहार में मतदान केंद्रों की कुल संख्या पहले के 77,895 से बढ़कर 90,712 हो जागी."