दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की धमकी भरे मैसेज लिखने वाला शख्स अंकित गोयल गिरफ्तार हो चुका है. इसके साथ ही आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. सीसीटीवी फुटेज में एक युवक को साइनबोर्ड और कोच में लिखते हुए देखा जा सकता है. पुलिस के मुताबिक यह वही व्यक्ति है जिसने नारे लिखे होने की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थीं.




15.jpg)
34.jpg)
38.jpg)
45.jpg)
55.jpg)
67.jpg)
88.jpg)
107.jpg)
135.jpg)
150.jpg)




