भारत-पाकिस्तान तनाव पर अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का बड़ा बयान सामने आया है. वेंस ने कहा है कि उम्मीद है कि भारत-पाकिस्तान के बीच ये तनाव परमाणु जंग में न बदले. उन्होंने कहा कि, अमेरिका का भारत पाकिस्तान तनाव से अमेरिका का कोई लेना देना नहीं है.ऑपरेशन सिंदूर पर, फॉक्स न्यूज़ को दिए गए एक साक्षात्कार में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा, "...हम जो कर सकते हैं, वह यह है कि इन लोगों को थोड़ा तनाव कम करने के लिए प्रोत्साहित करने की कोशिश करें, लेकिन हम युद्ध के बीच में शामिल नहीं होने जा रहे हैं.