भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है. खबर है कि, जम्मू में एक के बाद एक कई धमाके हुए हैं. बता दें कि, पाकिस्तान ने गुरुवार की रात भारत के शहरों पर हमला करने की नाकाम कोशिश की. पाकिस्तान में जम्मू-कश्मीर की ओर मिसाइल और ड्रोन से हमला किया हैं. हालांकि, भारतीय रक्षा बलों ने पाकिस्तान के हमले की कोशिश को नाकाम कर दिया. वहीं, सुबह 4.30 से 5.30 बजे के बीच जैसलमेर के रामगढ़ में बीएसएफ कैंप पर पाकिस्तान की ओर से ड्रोन हमले की फिर कोशिश की गई. रक्षा प्रणाली ने ड्रोन को मार गिराया.